
मलवां/फतेहपुर । मलवां ब्लॉक के बडाखेडा गाँव में कृषि विभाग द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया । कृषि विभाग द्वारा आयोजित जैविक कृषि मेला में जैविक खेती करने पर विशेष बल दिया गया ।
कृषि वैज्ञानिक डाक्टर शिव मंगल सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कृषि उत्पादन बढाने के लिए जैविक खेती को अपनाने की जरूरत है । रसायनिक खेती से जमीन की उर्वराशक्ति बडी तेजी से प्रभावित हो रही है ।
वीरेंद्र यादव ने बताया कि सभी किसानों को अधिक उत्पादन के लिए जैविक खेती पर अधारित पद्धति को अपनाना होगा । जिससे अधिक उत्पादन के साथ स्वास्थ्य वर्धक खाद्यान्न मिल सकेगा ।
इस मौके पर पवन पाण्डेय,रमाकांत त्रिपाठी,आलोक गौड़, जितेन्द्र, प्रेम दास,धीरज व वीरेंद्र यादव ने भी अपने विचार रखे और जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया ।