
आज का दिन दिल्ली के लिए खास है । आज इसका जन्मदिवस है । 11 दिसंबर 1911 को ही दिल्ली को कोलकाता के स्थान पर देश की राजधानी घोषित किया गया था और रात्रि के 12:01 पर 12 दिसंबर होते ही दिल्ली देश की राजधानी बन गई । इसके लिए बकायदा आज ही के दिन वर्ष 1911 को बुराड़ी के करीब कारो नेशन पार्क में सम्राट जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक दरबार में इसकी घोषणा की गई थी । वैसे, मुगल साम्राज्य और उससे काफी पहले के साम्राज्यों के दौरान भी दिल्ली देश की राजधानी रही थी ।
अंग्रेजों ने दिल्ली को राजधानी क्यों चुना
असल में, अंग्रेज एक ऐसी जगह चाहते थे, जहां वह वर्ष के सभी मौसमों में रह सकें । विभिन्न स्थलों की जांच के बाद अंतिम निर्णय दिल्ली के पक्ष में लिया गया । क्योंकि यहां आसानी से पहुंचा जा सकता था और यह ग्रीष्मकालीन राजधानी, शिमला के समीप थी ।