
बकेवर/फतेहपुर । तेज रफ्तार कार की टक्कर से गंभीर घायल 5 वर्ष के बच्चे की दूसरे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई । मौत की जानकारी मिलने परिजनों तथा ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । दुर्घटना में बच्चों की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई ।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव में एक दिन पहले रविवार की सुबह लगभग 9:00 बजे तेज रफ्तार कर की टक्कर से 5 वर्ष का बच्चा राज उम्र 5 वर्ष पुत्र पिंटू गंभीर घायल हो गया था । जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ले जाया गया था । जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल बच्चे को इलाज के लिए कानपुर के हेलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था । सोमवार की भोर पहर बच्चों की मौत हो गई । मौत की खबर सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल हैं । पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया । पीड़ित परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया । सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद कानपुर से शव पधारा गांव आया तो एक बार फिर चीख पुकार मच गई ।