
फतेहपुर : जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर सचिव (पूर्ण कालिक) अनुराधा शुक्ला ने बताया कि 02 नवम्बर 2021 के क्रम में एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा “Sensitization of Family Court Matters” हेतु गठित समिति के निर्देश पर पारिवारिक विवादों के प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत 22जनवरी 2022 को नियत है ।
अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अशोक कुमार सिंह प्प्प् के दिशा-निर्देशन एवं माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय फतेहपुर विजय शंकर उपाध्याय व अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सुश्री मंजुला सरकार की अध्यक्षता में वैवाहिक विवादों के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत 22जनवरी 2022 के पूर्व सिंटिंग बैठक का आयोजन आज किया गया ।
उक्त प्री सिंटिंग बैठक के दिन पक्षकार उपस्थित रहे । वैवाहिक विवादों के पक्षकारों के मध्य सुलह-समझौते हेतु प्रयास के लिए प्रधान न्यायाधीश विजय शंकर उपाध्याय,अपर प्रधान न्यायाधीश सुश्री मंजुला सरकार की अध्यक्षता में कुल दो पीठे गठित की गयी है । इन पीठों द्वारा पक्षकारों के मध्य वैवाहिक विवादों को सुलझाने के लिए सुलह-समझौते के प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप पति-पत्नी के मध्य विवाद में समझौता कराए जाने का प्रयास रहा ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा बताया गया कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के विशेष दिशा निर्देश पर इस प्री-लिटीगेशन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें कि बिना मुकदमा दर्ज किये वैवाहिक विवादों का निस्तारण कराया जा रहा है तथा इस हेतु न तो अधिवक्ता की आवश्यकता है और न ही कोई शुल्क देय है ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा आज जिला कारागार फतेहपुर का निरीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें अधीक्षक,जिला कारागार फतेहपुर जेलर एवं डिप्टी जेलर उपस्थित रहे । शिविर में उपस्थित महिला एवं पुरूष बदियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने हेतु कहा गया तथा अधीक्षक जिला कारागार फतेहपुर को यह निर्देशित किया गया कि कोविड-19 महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करे ।