
बेंगलुरु में पुलिस के हेड कॉंस्टेबल ने पत्नी और ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर शुक्रवार रात ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी । पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना तब हुई जब हुलिमावु पुलिस स्टेशन में तैनात तिप्पन्ना अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद घर लौटे ।
तिप्पन्ना के घर लौटने के बाद तिप्पन्ना और उनकी पत्नी के बीच तीखी बहस हुई । माना जाता है कि इसी कारण उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त की । पुलिस ने बताया कि तिप्पन्ना ने कन्नड़ में पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा है । जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है ।