
बांग्लादेश । पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में 3500 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं । बांग्लादेश में अंतरिम सरकार द्वारा गठित एक जांच आयोग ने कहा है कि उसे सबूत मिले हैं कि लोगों के गायब होने के पीछे शेख हसीना और उनके शासन के शीर्ष सैन्य और पुलिस अधिकारी का हाथ है । आयोग ने कार्यवाहक पीएम मुहम्मद यूनुस को रिपोर्ट सौंपी है ।