
कानपुर । नवागत सीएमओ डॉ. हरिदत्त ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरसौल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया । इस दौरान सीएचसी में अचानक मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया । उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत दी कि उपचार के दौरान मिली कि कार्रवाई की जाएगी । वही सीएमओ ने आपात कालीन कक्ष,उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना, वार्ड, टीकाकरण आदि का निरीक्षण किया । सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों मौजूदगी की जांच करने के दौरान डार्क रूम निरीक्षण किया । वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया । काउंटर पर दवा लेने आए मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर साफ-सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, आपात कालीन कक्ष,वार्ड,पैथोलॉजी और उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया ।