
फतेहपुर । जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुछ समाचार पत्रों के द्वारा जनपद में यूरिया उर्वरक की कमी की सूचना प्रसारित की जा रही है । जबकि वर्तमान में जनपद में सभी प्रकार उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है ।
आज जनपद के सहकारी विक्रय केन्द्रों पर 2776 मी० टन एवं बफर गोदाम में 4362 मी० टन यूरिया उपलब्ध है । जिसका प्रेषण समितियों को उनकी मांग के अनुसार नियमित रूप से किया जा रहा है । इसी प्रकार निजी फुटकर विक्रेताओं के यहां 12260 मी0 टन एवं निजी बफर गोदाम में 1204 मी० टन यूरिया उपलब्ध है । इस प्रकार जनपद में यूरिया का कुल स्टाक 20602 मी० टन उपलब्ध है । इसी माह इफकों की दो फुल रैक एवं निजी क्षेत्र में चार कंपनियों की आधी-आधी रैक और जनपद को मिलने की सम्भावना है ।
जनपद के किसान भाईयों को सूचित करना है कि जनपद में सभी प्रकार उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है । आप लोग अपनी जोत एवं तत्कालिक आवश्कता के अनुरूप उर्वरक क्रय कर सकते है । यूरिया के साथ-साथ जनपद में 1930 मी० टन डी०ए०पी० 2078 मी० टन एन०पी०के०, 3159 मी० टन सिंगल सुफर फास्फेट एवं 996 मी० टन पोटाश की भी उपलब्धता है । किसान मित्रों से यह भी अपील की जाती है कि मानव, मृदा, मवेशियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें ।