
मुम्बई । विश्व विख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है । सैन फ्रांसिस्को में उनका इलाज चल रहा था । वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली । उनका जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था । उस्ताद जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था । जाकिर हुसैन को तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुके थे । उनके पिता का नाम उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी और मां का नाम बीवी बेगम था । जाकिर के पिता अल्लाह रक्खा भी तबला वादक थे । जाकिर हुसैन ने सिर्फ 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट किया था ।