नैनीताल (उत्तराखंड) । शहर पर भूस्खलन का बड़ा खतरा मंडरा रहा है । बलियानाला हो या शहर की सबसे ऊंची चाइना पीक । टिफिन टॉप राजभवन मार्ग ठंडी सड़क कैलाखान क्षेत्र समेत आबादी भरे चार्टन लाज क्षेत्र में चौतरफा हो रहे भूस्खलन से शहर के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है । अब उत्तराखंड भूस्खलन शमन एवं प्रबंधन केंद्र की ओर से भूस्खलन स्थलों समेत शहर के हर क्षेत्र का सर्वे किया जाएगा ।