
बांग्लादेश । आज अपनी आजादी की 53वीं वर्षगांठ मना रहा है । राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को राजधानी ढाका में राष्ट्रीय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । बांग्लादेश ने 1971 में आज ही के दिन भारत की मदद से पाकिस्तान से आजादी हासिल की थी ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद यूनुस आज बांग्लादेश की जनता को संबोधित करेंगे । इस दौरान वो दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच देश में आम चुनाव का ऐलान कर सकते हैं । इससे पहले पिछले महीने यूनुस ने जल्द चुनाव कराने से इनकार कर दिया था । इसके पीछे उन्होंने संविधान और चुनाव आयोग समेत दूसरी संस्थाओं में सुधार का हवाला दिया था ।
5 अगस्त 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में फिलहाल अंतरिम सरकार स्थापित की गई है । मोहम्मद यूनुस इस सरकार का सलाहकार नियुक्त किए गए हैं ।