
Breaking News Update । Samsung Galaxy S25 Series सैमसंग अगले साल अपनी सबसे एडवांस और फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर सकता है । हर बार की तरह कंपनी जनवरी के महीने में इसके लिए इवेंट आयोजित कर सकती है ।
एक रिपोर्ट में Galaxy Unpacked 2025 इवेंट की डेट और टाइम को लेकर खुलासा किया गया है ।
रिपोर्ट के अनुसार,सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट 22 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे PT (लगभग 11:30 PM IST) हो सकता है । यह इवेंट सैन जोस कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा ।