
फतेहपुर । रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० के अह्वान पर आज कर्मचारी समस्याओं पर डिपो कार्यशाला प्रांगण में समय 12 बजे से 15:00 बजे के मध्य शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसमे पारित प्रस्ताव सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को एवं डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के माध्यम से निगम प्रबन्धक को भेजा गया है । फिर भी समस्याओं का समाधान व मांग की पूर्ति नहीं की जाती है तो 7 जनवरी 2025 को क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय पर धरना दिया जायेगा और इसकी प्रतियां सभा के अनत में शासन व प्रबन्ध निदेशक को पुनः प्रेषित की जायेंगी ।
आपसे हम आशा करते है कि आप हमारी समस्याओं/मांगों को अपनी लेखनी के माध्यम स शासन/प्रशासन को पहुँचाने का काम करेंगे। कर्मचारी समस्याओं से सम्बन्धित माँग-पत्र पत्र के साथ संलग्न है । सभा की अध्यक्षता में वी.एस. बाजपेई पूर्व महामंत्री रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० द्वारा किया गया ।
इसका संचालन जय चन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया । इस अवसर पर राजवीर सिंह,शान्तिभूषण मिश्रा,प्रेम शंकर,प्रमेश सिंह,पीयूष कुमार पाठक,विजय मिश्रा, राकेश कुमार, रोशन लाल, अनीश सिंह, के० के० मिश्रा, जितेन्द्र शुक्ला, रियाज अली, दिनेश कुमार, राजा राम दीक्षित, मोहित तिवारी, श्रीराम पाल,विवेक श्रीवास्तव एवं दीपशिखा श्रीवास्तव आदि ।