
एपी ढिल्लों का चंडीगढ़ सेक्टर 34 में होने वाला शो अब सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में होगा । प्रशासन ने पिछले दिलजीत दोसांझ और करण औजला के शो के कारण हुई परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया है । सेक्टर 25 में पहली बार कोई म्यूजिकल नाइट शो का आयोजन होगा । शो को लेकर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की जाएगी ।