
✒️ नीलकमल बोट पर मौजूद एक शख्स ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया । जिसमें एक स्पीडबोट टक्कर मारती दिख रही है ।
महाराष्ट्र । मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट बीच समुद्र में डूब गई । बोट में करीब 85 यात्री सवार थे । जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है । 77 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। 5 लोग लापता हैं । हादसा उरण के पास बुधवार शाम करीब 4 बजे हुआ ।
बोट मालिक का आरोप है कि मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय अरब सागर में बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी । इससे नाव में पानी भर गया और वह डूब गई ।