
नई दिल्ली । गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई ने घोषणा की है कि कंपनी डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट्स समेत मैनेजरियल रोल्स में 10% जॉब्स में कटौती करेगी । OpenAI जैसे कॉम्पिटिटर्स से AI में बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच कंपनी अपने एम्प्लॉइज की संख्या में कटौती कर रही है ।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, पिचाई ने कहा है कि गूगल ने पिछले कुछ सालों में कंपनी को एफिशिएंट बनाने और इसके स्ट्रक्चर को सरल बनाने के लिए बदलाव किए हैं ।
गूगल अब मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट जैसे पदों पर नौकरियों में कटौती करेगी । गूगल के स्पोक्सपर्सन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 10% में से कुछ जॉब्स को इंडिविजुअल कंट्रीब्यूटर के रोल्स में बदल दिया गया, जबकि कुछ रोल्स को खत्म कर दिया गया है ।