
फतेहपुर । बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जैसा कि सर्वविदित है कि अभी हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ों एससी०/एसटी आदि बहुजनों के मसीहा, प्रेरणाश्रोत व उद्धारक परमपूज्य बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है ।
यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी संवेदन शीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है । इससे बहुजन समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंचाई गई है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आकोश व्याप्त है । बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जिन्होने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किये । इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार्य नहीं है । संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुये इस गंभीर मामले में सोच विचार करके इस पर कुछ ना कुछ जरूर उचित कदम उठायेगीं ।
इस अवसर पर मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल डॉक्टर जगन्नाथ पाल,मुरलीधर गौतम,रामनारायण निषाद,सिपाही लाल यादव,मोहम्मद आसिफ, अरविंद गौतम, नीरज पासी, छोटेलाल निषाद, अभिषेक प्रताप सिंह,संदीप जडेजा,राजेश अंबेडकर,रामहित प्रियदर्शी,विजयपाल पासी,गुलशन गौतम,पीके गौतम,गाजी अब्दुर रहमान, सर्वेश गौतम, नरेश पासवान,इरशाद अहमद,वीर प्रकाश लोधी,प्रबुद्ध गौतम, धीरज कुमार सागर,प्रधान सीताराम गौतम, शोएब अहमद, फूलचंद गौतम, सी के गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।