
फतेहपुर । एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित,अटल आवासीय विद्यालय ग्राम-बेलहट तहसील कोरांव प्रयागराज में प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज फतेहपुर, कौशाम्बी प्रतापगढ के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो पंजीयन के उपरान्त 30 दिसम्बर 2024 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता पूर्ण कर चुके हो अथवा कोविड-19 से महामारी के दौरान कोरोना काल में निराश्रित हुये बच्चो एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चो हेतु शैक्षिक सत्र-2025-26 के लिये कक्षा 6 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) व कक्षा 09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) पर अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमांत्रित किये जाते है ।
ऑफलाइन आवेदन कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, आवास विकास, आबूनगर रोड में गत 22 दिसम्बर सोमवार से उपलब्ध है । आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में उक्त कार्यालय से प्रातः 10 बजे से सांय 05ः00 तक प्राप्त किया जा सकता है । आवेदन पत्र पूर्ण रुप से भरकर कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार सांय 05ः00 बजे तक नियत है ।