
फतेहपुर । जनपद की ग्रामसभा अढ़ावल खण्ड सं०-9 कम्पोजिट-1 में मौरंग माफिया द्वारा जबरन अवैध खनन करने और किसानों व पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए शिकायकर्ता ने बताया कि पीड़ित सत्ता पक्ष के नेता व प्रधान प्रतिनिधि है । मेरी ग्रामसभा में खण्ड सं0-9 कम्पोजिट नं0-1 से संचालित है । जो आलोक मिश्रा के नाम है । वर्तमान खण्ड संचालक विशाल,केपी नि०-बनारस, फरीद खां निवासी ललौली है । जो दबंगई के बल पर मोरम माफिया गरीब किसानों के खेतों से मौरग खनन कर रहे हैं । अढावल ग्रामसमा का किसान होरी लाल रैदास की जमीत्त श्रेणी-3 का पट्टा था । जिसमें होरीलाल 50 वर्ष से काबिज है और चना, लाही की फसल बो रहा है ।
उक्त माफिया जा करके होरीलाल के छः बीघा फसल उजाडकर मौरंग उठवाने लगे । जब होरीलाल की लड़की ने मना किया तो खण्ड संचालक केपी,फरीद ने गाली देकर भगा दिया और जातिसूचक शब्द बोलकर कहा अगर कहीं खेत में दिखायी दिये तो मशीन के नीचे दबा देंगे । भयभीत होकर किसान ने पीड़ित को बताया तो पीड़ित खण्ड जाकर खनन को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने जिसमें केपी आया और मुझे भी धमकी दी की यह जमीन ग्रामसभा की है । इस ग्राम प्रधान रामौतार व प्रशासन को रुपये दे करके खनन कर रहे हैं जो तुम्हें करना हो कर लो और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया । धमकी देने के बाद पीड़ित व किसान भीषण अवसाद में हैं । कि 24 घंटे के अन्दर अवैध मोरम खनन रुकवाया जाये और खनन माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जावे अगर 24 घंटे के अन्दर खनन नहीं रुकवाया गया तो पीड़ित व किसान अनशन करने के लिये मजबूर हो जायेंगे ।