
उत्तराखंड । पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस चालक की लापरवाही से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई । हादसा भीमताल के आमडाली के पास हुआ । जिसमें पति-पत्नी व एक बच्चे समेत 5 लोगों की मृत्यु हो गई । 25 यात्री घायल हैं । जिसमें 5 यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है । जिन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है । बस हादसे पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के स्वजन को 10 लाख व गंभीर घायलों को तीन लाख तथा सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है । बुधवार को सुबह पांच बजे रोडवेज के हल्द्वानी डिपो की बस पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर हल्द्वानी आ रही थी । रास्ते में कई यात्री बस में चढ़ते और उतरते रहे । दोपहर पौने दो बजे बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर आमडाली कब्रिस्तान के पास पहुंची । बस में 30 यात्री सवार थे ।