
बिन्दकी/फतेहपुर । दो दिन पहले डीसीएम की टक्कर से ई-रिक्शा चालक व पांच वर्षीय छात्रा की मौत व पांच बच्चों के घायल होने के बाद पुलिस सतर्कता बरतने में लगी है कि कोई फिर से हादसा न होने पाए इसी के लिए ई-रिक्शा का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस न होने तथा कागजात न होने पर 24 ई रिक्शा सीज किए गए ।
कस्बे में पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिन लोगों के पास ई रिक्शा के कागजात या ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या ई रिक्शा में साइड शीशा नहीं लगे ऐसे ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है पुलिस ने चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस न होने तथा गाड़ी के कागजात न होने पर 24 ई रिक्शा सीज कर दिया । इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा ।
बताते चले की 2 दिन पहले बिंदकी कस्बे के फरीदपुर मोड़ के पास डीसीएम गाड़ी की टक्कर से ई रिक्शा चालक तथा ई-रिक्शा में सवार एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई थी । जबकि ई रिक्शा में सवार पांच बच्चे गंभीर घायल हो गए थे ।
इस मामले में कस्बा इंचार्ज संजय सिंह परिहार ने बताया कि दुर्घटना को देखते हुए ई रिक्शा की जांच की जा रही है जिन ई रिक्शा के चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या ई-रिक्शा के कागजात नहीं है । उनको सीज किया जा रहा है । कुल 24 ई रिक्शा सीज किए गए हैं ।