
फतेहपुर । बिन्दकी तहसील क्षेत्र के ग्राम मड़रांव के मूलतया निवासी प्रतीक तिवारी का परिजनों एवं शुभचिन्तको ने किया गर्मजोशी से स्वागत किया । प्रतीक तिवारी हाल ही में लेफ्टिनेंट अधिकारी बन कर घर लौटे हैं । उनकी इस उपलब्धि से जनपद के मान सम्मान में भी बृद्धि हुई है ।
प्रतीक ने बताया कि उनके पिता देवेंद्र तिवारी कप्तान पद से सेवा निवृत हो चुके हैं । उनके माता पिता की शिक्षा व व प्रोत्साहन से प्रेरित होकर वह आज इस मुकाम को हासिल कर सके हैं । उनका परिवार वर्तमान में अहिरवां कानपुर नगर में निवास करते हैं । उनका भाई दीपक तिवारी वायु सेना में बेलगाम में पीटीआई पद पर तैनात है । वही प्रतीक तिवारी की एक फुफेरी बहन आइएएस जागृति अवस्थी सोनभद्र में सीडीओ पद पर तैनात है उनके स्वागत समारोह में शुभचिंतक व दोस्तों का तांता लगा रहा । सभी माला पहनाकर स्वागत कर मुह मीठा कराया ।