
फतेहपुर । जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय के सुरक्षा में तैनात होमगार्ड श्री अर्जुन सिंह,निवासी–बुधईयापुर(रेना), पोस्ट–मेउली ने वर्ष 1989 में होमगार्ड के पद पर नियुक्त हुए थे । जो आज अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए । अर्जुन सिंह के सेवानिवृत पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने माला पहनकर, अंग वस्त्र, पवित्र ग्रंथ “गीता” भेंट की साथ ही होमगार्ड साथियों एवं कर्मचारियों, वाहन चालकों ने भावभीनी विदाई की और स्वास्थ्य एवं दीर्घायु रहने की ईश्वर से कामना की ।