
कानपुर । महाराजपुर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति_2024 का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अंगद सिंह व विद्यालय के प्रबंधक आलोक शर्मा, डायरेक्टर भावना शर्मा ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय आर एन शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।
मुख्य अतिथि डॉ. अंगद सिंह का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक आलोक शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर किया । इस दौरान छात्राओं ने बाल विवाह व महिला हिंसा उत्पीड़न पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों जागरूक किया । बताया गया कि बाल विवाह व घरेलू हिंसा समाज के लिए अभिशाप है । इस पर रोक लगाने की जरूरत है । इसी तरह नौनिहालों ने नृत्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अनुशासन के बिना व्यक्ति का विकास अधूरा है । हमें सम्मान प्राप्त करने के लिए दूसरों का भी सम्मान करना चाहिए । इस दौरान ऑक्सफोर्ड विद्यालय के प्रबंधक आलोक शर्मा ने बताया कि विद्यालय के संस्थापक स्व. आर एन शर्मा की यह सोच थी कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार की शिक्षण संस्था संचालित की जाए । जिससे ग्रामीण क्षेत्र की उन प्रतिभाओं को भी अच्छी शिक्षा मिल सके । विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहन प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया ।
वही इस दौरान विद्यालय स्टाफ की ओर से विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज द्विवेदी, डॉ. विजयरत्ना तोमर ब्लाक प्रमुख सरसौल व रोहित तोमर अध्यक्ष प्रधान संघ सरसौल आदि का माल्यार्पण शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया ।
इस दौरान विद्यालय के सत्रीय एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
इस मौके पर आशीष शर्मा,विजय लक्ष्मी शर्मा, राजीव शर्मा, मनीष तिवारी प्रधानाचार्य, अमन सिंह भदौरिया उप प्रधानाचार्य अमर सिंह भदौरिया, एएन पांडे, अनीता श्रीवास्तव ,अनुराधा दुबे,प्रिंस,रजत, अविनाश तिवारी,सत्यम, अंकुर, भावना, उत्कर्ष प्रीति, रचना आदि लोग मौजूद रहे ।