
– एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ चोरियां,दहशत में कट रही है ग्रमीणों की रातें
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटनाएं सिलसिलेवार तरीके से निरन्तर जारी है । वही क्षेत्रीय लोग अपनी राते दहशत में बीता रहे है । स्थानीय पुलिस के घटनाओं के खुलासे में विफलता के कारण चोर पुलिसिया ख़ौफ़ को दरकिनार कर लगातार घटनाओं को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दे रहे हैं ।
मंगलवार/बुधवार की रात क्षेत्र के कपरियाऊसर गाँव में चोरों ने दो घरों में धावा बोला और नगदी, जेवरात, मोबाइल समेत लाखों का माल चोरी करके ले गए । कपरियाऊसर निवासी अमर निषाद पुत्र रामखेलावन निषाद अपनी पत्नी मिथलेश के साथ घर पर भैंस के बीमार होने के कारण घर के बरामदे में सो रहे थे और घर के दरवाजे पर ताला भी नही लगाया था । तभी देर रात चोर कुंडी खोलकर अंदर घुसे और अंदर के कमरे में रखी बक्सा खोलकर दो मंगलसूत्र सोने के,दो जोड़ी कान के बाले सोने के, एक जोड़ी कान के झाला सोने के,चार तोड़िया चांदी की, चार चांदी के चूड़ा समेत एक भैंस की बेंच के रखे 27 हज़ार रुपये नगद व घर के आंगन में टँगी हुई उनकी जैकेट से 6 सौ रुपये भी उठा ले गए ।
सुबह जागने पर दंपति को घटना की जानकारी हुई । जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस व पीआरवी 112 को दी । वही दूसरी घटना में गाँव के ही कमलू पुत्र रंगीलाल के घर में उनकी पत्नी ज्ञानवती व बेटी साधना घर के बाहर बने एक कमरे में सो रही थी तभी चोर घर के अंदर घुसे और अंदर के कमरे में रखी बक्से से दो नाक की कील सोने की,5 हज़ार रुपये व चार्जिंग में लगा सैमसंग का स्मार्ट फोन उड़ा ले गए । कमलू के घर में भी ताला नही लगा था,केवल दरवाजे की कुंडी बंद थी ।
इस बाबत कार्यवाहक थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है साक्ष्य जुटाकर जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा ।