
फतेहपुर । सिद्ध पीठ तांबेश्वर मंदिर में आज नव वर्ष के प्रथम दिवस पर मंदिर परिसर में लोगों की अपार भीड़ देखने को मिली । वही लोग भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे थे और बाबा की एक झलक पाने के लिए लंबी कतार में खड़े रहे । मंदिर परिसर में समाजसेवियों द्वारा पूर्व सैनिक संयुक्त सर्विस और एनएचएम के संयुक्त रूप से भंडारा का आयोजन किया गया मंदिर परिसर में आए हुए श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद बड़े ही प्रेम से ग्रहण किया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय सिंह,कैपटन हरि शंकर सिंह चौहान,अध्यक्ष पूर्व सैनिक एवं डॉ प्रदीप सिंह एनएचएम, अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, कैप्टन मेवा लाल वर्मा, रामकिशोर बाजपेई, सुभाष सिंह सीएचओ, अध्यक्ष दिगंबर कप्तान सिंह, विश्वेंद्र योगी, शिवकांत, सुरेंद्र, प्रिया सचान, आसिफ आदि लोग मौजूद रहे ।