
फतेहपुर । नव वर्ष 2025 के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने सभी जनपदवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी । साथ ही जिलाधिकारी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा केक काटकर नव वर्ष मनाया गया ।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को नव वर्ष 2025 की बधाई देते हुए कहा कि आप सब लोग अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करते हुए कार्यालय में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण,गुणवत्तापूर्ण ढंग से करे और उनके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार भी करें ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।