
फतेहपुर । मलवा थाना क्षेत्र में सौरभ पेट्रोल टंकी के समीप ओवर ब्रिज पर एक कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई ।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है । इटावा से चलकर फतेहपुर के खागा मे शादी समारोह से शामिल होकर वापस जाते समय इस गाड़ी के साथ ही हादसा हुआ है । गाड़ी में लगभग आठ लोग सवार थे जिनमें से एक की मौत हो गई है । अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।
मौके पर मालवा थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करने में जुड़े हैं । इस दुर्घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए हैं और चालक की मृत्यु की सूचना है । घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है । दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है ।