
फतेहपुर । जनपद के नगर क्षेत्र में एक होटल में तीन दिन से ठहरे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला । वही घटना की सूचना पर पहुंची । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक तीन दिनों से होटल में ठहरा था । जो सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव पैलेस होटल में तीन दिनों से रुक हुआ था । जब तीन दिन बाद भी कमरे का दरवाजा न खुलने पर कर्मचारियों को संदेह हुआ तो होटल कर्मी ने खिड़की से कमरा में झांका तो युवक फंदे से लटक रहा था । वही तुरंत होटल संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । थोड़ी देर में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । तभी पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा को खोला तो देखा कि युवक साड़ी के फंदे से लटका हुआ था । उसका पैर बेड से सटा हुआ था, पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा । जहां शुरुआती जांच में मृतक की पहचान चित्रकूट जनपद के सिरसा गांव निवासी नारायण साहू के रूप में हुई है । वही होटल संचालक उमेश गुप्ता के मुताबिक,युवक पिछले तीन दिनों से होटल में अकेले ठहरा हुआ था और इस दौरान उससे कोई मिलने नहीं आया ।
वही इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है । फॉरेंसिक जांच के आधार पर व होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं । साड़ी के फंदे से फांसी लगाने पर संदेह गहराया है ।