
फतेहपुर । अंतरराष्ट्रीय विकलांग कल्याण महासंघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुईदुर रहमान की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें विकास भवन स्थित हनुमान मंदिर में बैठक में सर्वसम्मत से राजेश कुमार को नगर अध्यक्ष पद पर चयनित किया गया तथा सुनील कुमार गुप्ता को बिन्दकी नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि दिनांक 15 फरवरी को जन सेवक अमरजीत सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्यांग कल्याण महासंघ व पूर्व शिक्षा मंत्री की पूर्ण तिथि उनके अंत्येष्टि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने दिव्यांग सॉन्ग के पदाधिकारी द्वारा पुष्पांजलि की जाएगी ।
इस अवसर पर राजेश कुमार, राम सिंह, श्रवण कुमार सिंह, राकेश कुमार, हरिलाल, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, पवन कुमार, चंद्रभान सिंह,अरुण कुमार,रीता देवी,शोभा लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।