
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अनमोल पाल के निर्देशन में आज समस्त बैंक अधिकारियो के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 08 मार्च 2025 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिकवादो के निस्तारण के लिए बैठक /मीटिंग आहूत की गयी ।
उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल द्वारा पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 में बैंक द्वारा निस्तारित कुल प्री-ट्रायल-1113 केस लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की, साथ ही सभी से यह अपेक्षा है कि गयी आप सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 08 मार्च 2025 में ज्यादा से ज्यादा बैंक के प्री ट्रायल केस चिन्हित कर अधिकाधिक प्री-ट्रायल केस निस्तारित करे । हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि इस बार हम पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतो से ज्यादा वाद निस्तारित करे । इसके अतिरिक्त माननीय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बैंक अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि नोटिसों को शीघ्रातिशीघ्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें ताकि नोटिसों का तामिला पक्षकारों को ससमय कराया जा सके और ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस को मिल सके ।
उक्त बैठक में अनिल कुमार VI अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत,अजय सिंह-प्रथम,अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अर्चना अग्निहोत्री ए0एस 0डी0एम0, शगोपाल कृष्ण, प्रबन्धक लीड बैंक, बैंक मैनेजर, बैंक ऑफ बडौदा ग्रामीण बैंक,बैंक मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक आदि बैंक मैनेजर उपस्थित रहे ।