
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ जिला प्रशासन की सख़्ती के बाद खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ग्राउंड पर उतर आया ।
वहीं हफ़्ते भर पहले जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी में पूर्ति विभाग ने टीम गठित कर को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । पूर्ति विभाग की टीम में पूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी और उनके स्टॉप द्वारा बिन्दकी रोड, नगर में अभियान चलाया । जिसमें पप्पू होटल, तिवारी होटल बिन्दकी, दयाराम होटल बिन्दकी,पांडे स्वीट हाउस चौडगरा,अर्जुन पकौड़े की दुकान,नारायण होटल,चाट भंडार बिन्दकी,मेराज बिरयानी,गांधी चौराहा,ढाबों और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करते सिलेंडरों को बदलावाया और सख्त हिदायत दी कि अगर अब घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया तो जब्त किए जाएंगे और सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
इस अभियान के चलते वही पूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि हम लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं । कई जगहों में जांच पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था । जहां सख़्त निर्देश दिए गए और अब कमर्शियल सिलेण्डर लग गए हैं ।
उन्होंने बताया कि अब हर सप्ताह में एक दिन इस अभियान को चलाया जाएगा और सभी प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि सभी कमर्शियल सिलेण्डर का उपयोग करे घरेलू सिलेंडर उपयोग करता हुआ कोई भी प्रतिष्ठान दिखा तो खाद्य सुरक्षा से जुड़े मामलों में,खाद्य सुरक्षा अधिनियम और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी ।