
फतेहपुर । जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र की हसवा चौकी के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया । जहां प्रयागराज के महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । वही घटना में छः लोग घायल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में कालीचरण 50 वर्ष,आकाश गुप्ता 40 वर्ष,सरिता गुप्ता 38 वर्ष, इशानी 15 वर्षीय, अवनी 10 वर्षीय के साथ मुन्नी गुप्ता शामिल हैं । घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व लोगो मौके पर पहुचे और बचाव कार्य जारी किया । वही मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया । जहां हालत गंभीर होने के कारण तीन घायलों को कानपुर रेफर भी किया गया ।
वही थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है । जांच की जा रही है ।