
खागा/फतेहपुर । खागा तहसील क्षेत्र के यमुना तटवर्ती इलाकों में हरे भरे वृक्षों को धराशाई करने वाले वन माफियाओं लकड़ी ठेकेदारों पर वन विभाग ने कड़ा शिकंजा कसा है । हाल में ही हरे भरे वृक्षों को उजाड़ने वाले दर्जनों लकड़ी ठेकेदारों पर विभाग ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की है ।
खखरेडू वन रेंज में बीते दिनों किशनपुर थाना क्षेत्र के भसरौल गांव में हरे महुआ वृक्षों को उजाड़ने का मामला पत्राचार व सुर्खियों में छाया था । इससे पहले भी कई इमली के प्रतिबंधित वर्षों के काटने पर क्षेत्राधिकारी वन रेंजर ने दोषियों पर कडी कार्यवाही करते हुए कई लकड़ी ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया था । हरे भरे महुवा वृक्षों को धराशाई होने की खबर पर क्षेत्राधिकारी वन रेंजर विवेक शुक्ला ने दो टीमों को भेज कर गहनता से जांच पड़ताल करते हुए दोषी ठेकेदार और विक्रेताओं पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की है ।
क्षेत्राधिकारी वन रेंजर विवेक शुक्ला ने कहा कि किसी दशा में हरे भरे वृक्ष वन नहीं उजड़े जा सकते यदि कहीं संबंधित सूचना मिलती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी ।