
फतेहपुर : बिंदकी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए एक दावेदार द्वारा पर्चा वापस लेने के बाद दो दावेदारों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा वहीं महासचिव पद के लिए किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया जिसके चलते त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार हैं । संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए एक दावेदार ने पर्चा वापस कर लिया जिसके चलते दूसरा दावेदार निर्विरोध हो गया ।
आज बुधवार को अधिवक्ता संघ बिंदकी तहसील के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई बुधवार को पर्चा वापसी का दिन था ।अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र पाल यादव सुरेश सिंह चौहान तथा रमाशंकर शुक्ल ने नामांकन किया था बुधवार को पर्चा वापसी का दिन था जिसके चलते एक दावेदार रमा शंकर शुक्ल ने अपना पर्चा वापस ले लिया । जिसके चलते अध्यक्ष पद के लिए अब सीधे महेंद्र पाल यादव तथा सुरेश सिंह चौहान के बीच मुकाबला होगा । वही महासचिव पद के लिए किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया । जिससे अब महासचिव पद के लिए अजय कुशवाहा मनोज शुक्ला तथा राम नारायण अग्निहोत्री के बीच मुकाबला होगा संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए दो लोगों ने नामांकन किया था । जिसमें दीपक सिंह तथा शैलेंद्र अग्निहोत्री थे लेकिन बुधवार को दीपक सिंह ने पर्चा वापस ले लिया इस प्रकार शैलेंद्र अग्निहोत्री निर्विरोध हो गए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कृष्ण गोपाल वर्मा उपाध्यक्ष पद के लिए लोकेंद्र पाल सिंह संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए रंगीलाल पुस्तकालय सचिव के लिए प्रमोद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष के लिए नरेंद्र वर्मा पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं क्योंकि इनके मुकाबले किसी ने नामांकन नहीं किया था ।
बताते चलें कि अधिवक्ता संघ का लिए 20 जनवरी को चुनाव होगा जो दिलचस्प देखने को मिलेगा । इस मौके पर चुनाव अधिकारी रामकरण सिंह चौहान के अलावा आनंद शंकर वर्मा, गजरात प्रसाद द्विवेदी,रमाकांत तिवारी,रामकिशोर वर्मा,श्री राम सोनकर आदि मौजूद रहे ।