
फतेहपुर । जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पिछली बैठक मे दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृतचर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नेशनल हाईवे कानपुर-प्रयागराज मार्ग में आवश्यकतानुसार स्पीड लिमिट के के साइनेज बोर्ड लगवाये जाय एवं स्पीड डिटेक्ट करने के लिए नेशनल हाईवे में कैमरे लगवाने के प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर प्रत्याचार किया जाय,साथ ही जिन स्थानों पर कैमरे लगाये जाने है । इसके लिए पुलिस विभाग स्थान चिन्हित कर रिपोर्ट से अवगत कराएं । उन्होंने सड़क निर्माण से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया । जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये है वहा पर साइनेज बोर्ड लगवाये जाय में कारण भी अंकित करे और तकनीकी सुधार क्या किये जा सकते हैं वो भी कराया जाय ।
उन्होंने कहा कि नाबालिक ई-रिक्शा चालकों पर अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ई -रिक्शा वाहनों को सीज किया जाय। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के भीड़भाड़/दुर्घटना वाले क्षेत्रों में रेड लाइट/सिग्नल आवश्यकतानुसार लगाया जाने के निर्देश सम्बधितो को दिये ।
उन्होंने कहा कि अनफिट वाहनों के संचालन की पुनरावृत्ति पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाये ।
उन्होंने कहा कि वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार–बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार–प्रसार भी कराया जाय ।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें । वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने,दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाय । वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न लगाने वाले अधिष्ठानों/दुकानों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश सम्बधितो को दिये । उन्होंने कहा कि स्कूली वाहन मनको के अनुरूप चलाये जाय, का विशेष ध्यान रखें ।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/प्रशासन,जिला विद्यालय निरीक्षक,एन0एचआई0 रायबरेली, कानपुर के पदाधिकारी, टीएसआई यातायात,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर समिति के सदस्य अशोक तपस्वी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।