
फतेहपुर । जिला कृषि रक्षा अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि “ग्रो सेफ फूड अभियान” द्वारा कृषकों को कीटनाशकों के गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित उपयोग के लिए किया गया जागरूक ।
जनपद में ग्रो सेफ फूड अभियान के अन्तर्गत उप कृषि निदेशक, फतेहपुर की अध्यक्षता में जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कीटनाशी लाइसेन्स धारकों एवं कृषि उत्पादक संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जिला कृषि रक्षा अधिकारी रंजीत कुमार चौरसिया द्वारा जनपद में गुणवत्ता पूर्ण कीटनाशकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कीटनाशी लाइसेन्स धारकों को अभियान के पोस्टर का वितरण किया गया ।
वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए शैलेश कुमार द्वारा कीटनाशक विक्रय केन्द्रों से कृषकों को कैश मेमो दिए जाने एवं कीटनाशकों के अवशेष से फूड चेन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया । उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त कीटनाशी लाइसेन्स धारकों को अभियान में बढ़ चढकर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया ।