
फतेहपुर । डॉ० रमेश पाठक जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि युवा कुछ कारोबार कर सकें, इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा उद्यान विभाग में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी०एम०एफ०एम०ई०) योजना संचालित है योजनान्तर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्तीय तकनीकी और व्यावसायिक सहायता प्रदान की जाती है ।
सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण यूनिट के लिए कुल लागत की 35 प्रतिशत तक क्रेडिट लिक्ड कैपिटल सब्सिडी प्रदान की जाती है । आटा चक्की, तेल पेराई, धान, कुटाई, बेकरी, डेयरी, जैम एवं जैली, अचार एवं पापड जैसे सूक्ष्म उद्योग लगा सकते है । योजनान्तर्गत अधिकतम धनराशि रू0 10 लाख अनुदान देय है । सोलर आधारित यूनिट लगाये जाने पर मशीनों के साथ-साथ सबमर्सिबल पंप भी संचालित कर सकते है । साथ ही घर में उपयोग होने वाली बिजली का बिल भी शून्य हो सकता है ।
इच्छुक उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाईन पंजीकरण कर लाभ प्राप्त कर सकते है । विस्तृत जानकारी हेतु किसी कार्य दिवस में कार्यालय विकास भवन के कमरा सं0 138-139 में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।