
कानपुर । ब्लॉक सरसौल के ग्राम दीपापुर में प्राचीन मां काली मंदिर में सात दिनों की श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हो गई है कथा में पहले दिन सैकड़ों महिलाओं और लड़कियों ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया । वही काली मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा गांव में घूम कर वापस मंदिर पहुंची । यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गाजे- बाजे के साथ देवी-देवताओं के जयकारे लगाए इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।
स्थानीय निवासी राजन तिवारी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन किया गया है वृंदावन से आए भागवताचार्य अनिल कृष्ण तिवारी जी महाराज कथा का वाचन करेंगे ।
श्रीमद्भागवत कथा में भगवान कृष्ण के जीवन,लीलाओं और शिक्षाओं का वर्णन होता है । यह भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का ज्ञान देती है । शाम को कलाकार राधा-कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत करेंगे । साथ ही रासलीला का भी आयोजन होगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।