
फतेहपुर : पत्नी पति के घर से एक लाख 25 हजार नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई । इस आशय का एक प्रार्थना पत्र पति ने बकेवर थाना पुलिस को एक तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
थाना बकेवर को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के ग्राम देवमई निवासी तसीक पुत्र नसीम ने बताया कि वह भेड़ बकरी बेचने खरीदने का काम करता है । उसकी शादी कानपुर जनपद के ग्राम नजफगढ़ सरसौल थाना महाराजपुर में हुई थी ।
बीते सप्ताह उसकी पत्नी फरीन पुत्री अनीस के वालिद अपने परिजनों के साथ जीप में आए और फरीन घर में बकरियां खरीदने के लिए रखे 1,52000 रुपए,हार,बाला,सोने के कंगन,पायल सहित सभी जेवरात लेकर फरार हो गए । जिस समय उसकी अपने परिजनों के साथ गई है वह घर में नहीं था । पीड़ित पति का कहना है कि उसे ससुराल के लोगों से जान माल का भी खतरा है । पत्नी के परिजनों ने उसे धमकी भी दिया है ।
थाना प्रभारी नीरज सिंह यादव ने बताया कि तहरीर मिली है तफशीश की जा रही है । वांछित कार्रवाई की जाएगी ।