
बिन्दकी/फतेहपुर । रेलू विवाद के चलते महिला ने घर के अंदर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया । इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया । लेकिन चिकित्सक ने इलाज करने से इनकार किया ।जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया हालत गंभीर देख चिकित्सक में प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार गौरी कंजरनडेरा गांव में घरेलू विवाद के चलते गुरुवार तथा शुक्रवार की मध्य रात लगभग 1:00 बजे कलादेवी उम्र 39 वर्ष पत्नी राम प्रसाद ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया । परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया । परिजन उसे लेकर शाहबाजपुर गांव के एक निजी अस्पताल पहुंचे । महिला की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज से इनकार किया । जिस पर परिजन एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी लेकर पहुंचे । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी से जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया ।