
फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बनरसी विकास खण्ड बहुआ जनपद फतेहपुर में कृषक नन्द किशोर, गुलाब सिंह,सुखराम व छोटेलाल के प्रक्षेत्र का भ्रमण क्षेत्र प्रभारी श्री शब्बीर हुसेन द्वारा किया गया ।
मौके पर कृषक प्रक्षेत्र पर हरी शाकभाजी सब्जियों की फसल तैयार पायी गयी । कृषको द्वारा जानकारी दी गयी कि मेरे द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में उद्यान विभाग द्वारा संचालित आर०के०वी०वाई० योजनान्तर्गत विभाग द्वारा इम्पैनल्ड फर्मों द्वारा उन्नत प्रजाति के शाकभाजी बीज उपलब्ध कराया गया ।
कृषक द्वारा बताया गया कि सिचाई हेतु सूक्षम सिंचाई सयंत्र (पोर्टेबल स्प्रिंकलर) का प्रयोग किया जा रहा है । फसल की दशा स्वस्थ पायी गयी है । कृषको को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । अन्य विभागीय जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 138-139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवा के मो० 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो० सं० 9450261275, विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो० सं० 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी,हथगांव एवं ऐराया के मो० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो0सं0 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर प्राप्त कर सकते है ।