
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी के रहने वाले सिपाही की कानपुर में तैनाती के दौरान अचानक मौत हो गई । शव के पोस्टमार्टम के बाद नगर में आया तो परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने पार्थिव शरीर को सलामी दिया इसके बाद पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया ।
नगर के मोहल्ला बाराती रगड़ के रहने वाले सुशील कुमार सोनकर उम्र लगभग 50 वर्ष वर्तमान समय में कानपुर शहर के रेल बाजार थाने में तैनात थे । उनकी ड्यूटी केंद्रीय वस्त्र भंडार के कार्यालय में थी । शुक्रवार की देर रात को अचानक उनकी मौत हो गई। जिसकी खबर लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया ।
शनिवार की दोपहर को कानपुर में पोस्टमार्टम के बाद सिपाही का पार्थिव शरीर नगर के मोहल्ला बाराती नगर स्थित घर आया तो एक बार फिर परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे थे । कानपुर से सिपाही के शव के साथ वहां की स्थानीय पुलिस भी आई थी । सिपाही का पार्थिव शरीर नगर के खजुहा रोड स्थित नहर के समीप इस्मशान घाट ले जाया गया । जहां पर कोतवाली पुलिस ने पार्थिव शरीर को सलामी दिया ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा दयाराम गुड्डू तथा समाजवादी पार्टी के गणेश वर्मा दयाल गुप्ता सहित तमाम लोग सिपाही के अंतिम विदाई में मौजूद रहे ।