
बिन्दकी/फतेहपुर । राजकीय महिला महाविद्यालय बिन्दकी के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में आयोजित विभिन्न सड़क सुरक्षा से संबंधित आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
महाविद्यालय की कुल 15 छात्राओं को सड़क सुरक्षा गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सपना पांडे ने छात्राओं की उनकी उपलब्धि के लिए सराहना की तथा कहा कि सड़क सुरक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता ही नहीं अनिवार्यता है । हम सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए । भले ही हम सड़क पर पैदल ही क्यों ना चले,सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अत्यधिक आवश्यक है ।
उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी अभिषेक गुप्ता,सहायक वाणिज्य के प्रयासों की प्रशंसा की तथा भविष्य में और उत्तम प्रतियोगिताएं आयोजित करने हेतु प्रेरित किया । इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग से डॉक्टर सुशील कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉक्टर धीरेंद्र सिंह चौहान ,राजनीति विज्ञान विभाग से डॉक्टर अरविंद कुमार शुक्ला अर्थशास्त्र विभाग से डॉक्टर अमित जायसवाल हिंदी विभाग से डॉक्टर प्रियंका रानी राजनीति विज्ञान विभाग से , डॉक्टर विकास चंद्र संस्कृत विभाग से डॉक्टर रत्नेश विश्वकर्मा तथा समस्त महाविद्यालय कार्मिक उपस्थित रहे ।