
बिन्दकी/फतेहपुर । कुआं के किनारे बैठा युवक अचानक अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया । लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया । मौके पर भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई । पुलिस की मौजूदगी में लगभग 1 घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को बाहर निकाला गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे के मिश्रन गली में गुरुवार की देर रात को सूरज मिश्रा उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी मिश्रन गली कस्बा खजुहा अचानक 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरे । युवक के कुएं में गिरते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ लग गई । सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची । फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई । पुलिस की मौजूदगी में लगभग 1 घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को बाहर निकाला गया । परिजन घायल युवक को अपने घर ले गए ।
शुक्रवार को दिन में करीब 1:00 बजे युवक की हालत गड़बड़ हुई तो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी लाया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया । जिन्होंने बताया कि युवक कुआं के किनारे बैठा था तभी अचानक हुए कुएं में गिर गया हालांकि इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।