
फतेहपुर । जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गुरुवार की रात जिले के पुलिस महकमे में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई की है । एसपी ने विवेचना के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जहां लोधी गंज चौकी इंचार्ज उमेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है तो वहीं बिन्दकी कोतवाल सुनील सिंह और असोथर थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया है । एसपी की पुलिस कर्मियों पर लगातार की जा रही कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है ।