
– पन्द्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन शैक्षणिक शिविर का चेयरमैन ने किया शुभारंभ
– उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिला इकाई द्वारा आयोजित किया जा रहा है शिविर
बिन्दकी/फतेहपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिला इकाई द्वारा 15 दिवसीय शैक्षणिक शिविर का नगर पालिका परिषद बिन्दकी की अध्यक्षा राधा साहू ने मां सरस्वती देवी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । इस मौके पर हवन पूजन और बैठक का भी आयोजन किया गया ।
बिन्दकी कस्बे के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार की शाम लगभग 05 बजे महिला व्यापार मंडल द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्म कालीन शैक्षणिक सिविर का शुभारंभ नगर पालिका परिषद बिन्दकी की चेयरमैन राधा साहू ने मां सरस्वती देवी के चित्र दीप प्रज्वलन करके किया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से सिलाई मेहंदी ,डांस,ढोलक व पेंटिंग आदि सीख कर महिलाएं तथा छात्राएं अपना स्वरोजगार कर सकती है ।
महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा यह समर कैंप लोगों के लिए आर्थिक प्रगति हेतु लाभदायक सिद्ध होगा । शिविर के शुभारंभ के मौके पर हवन पूजन कर बैठक भी की गई ।
इस मौके पर महिला व्यापार मंडल की महामंत्री किरण सोनी, उपाध्यक्ष डाली गुप्ता कोषाध्यक्ष दीपिका ओमर,रुचि ओमर के अलावा प्रधानाचार्य बलराम सिंह,समाजसेवी लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, अनूप अग्रवाल,व्यापारी नेता डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता,सुशील कुमार, बृजेंद्र गुप्ता उर्फ अज्जू,मोहम्मद ताज, रितिक कुमार,अध्यापक प्रशांत किशोर,मनोज,माया ओमर,अनीता देवी,सीमा सिंह, सीमा देवी,मीनू ओमर,नीरज ओमर,अनुराधा गुप्ता,ज्योति ओमर, संगीता देवी आदि लोग मौजूद रहे ।