
फतेहपुर । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में खाद्य पदार्थो को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत कल 20 मई तक चलाएं जा रहे विशेष अभियान के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) ll डी.पी.सिंह के निर्देश पर आज खाद्य सुरक्षा टीम ने प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित कर 6 नमूना (05 विधिक एवं 01 सर्विलेंस ) संग्रहित किए । जिसका विवरण में क्वालिटी आइसक्रीम,रामगंज पक्का तालाब,फतेहपुर से आइसक्रीम का एक विधिक नमूना संग्रहित ।
✓ नवनीत एंटरप्राइजेज मुसाफा बिन्दकी ।
✓ फतेहपुर से वटरस्कॉच आइसक्रीम का एक विधिक नमूना संग्रहित ।
✓ उजाला आइसक्रीम कंसाही बिन्दकी ।
✓ फतेहपुर से आइसकैंडी ऑरेंज का एक विधिक नमूना संग्रहित ।
✓ आइसक्रीम सेंटर एंड गुलेर जूस कॉर्नर कृष्ण बिहारी नगर,फतेहपुर से वटरस्कॉच आइस क्रीम का एक विधिक नमूना संग्रहित ।
✓ एस.के. जूस एंड फास्ट फूड सेंटर कृष्ण बिहारी नगर फतेहपुर से मैंगो शेक का एक विधिक नमूना संग्रहित ।
✓ आनंद मेडिकल स्टोर चिकन टोला बाकरगंज फतेहपुर से हनी(शहद) झंडू ब्रांड का एक सर्विलेंस नमूना संग्रहित ।
उपरोक्त नमूने जांच हेतु राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किए जा रहे हैं । जांच परिणाम आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र, महेंद्र कुमार यादव तथा सिद्धार्थ कुमार मौके पर उपस्थित रहे ।