
बिन्दकी/फतेहपुर । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर श्री राधा कृष्ण संकीर्तन महिला मंडल द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय जय श्रीराम मोदी योगी की जय काली भी लगाए गए तथा सुंदरकांड का आयोजन किया गया ।
बिन्दकी कस्बे के मोहल्ला घियाही गली स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे से श्री राधा कृष्ण संकीर्तन महिला मंडल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सुंदरकांड का आयोजन किया गया । नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस मौके पर महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय,जय जय श्री राम,बजरंगबली की जय,बालाजी महाराज की जय तथा मोदी योगी के भी जय कारें लगाए गए ।
इस मौके पर श्रीराधा कृष्ण संकीर्तन महिला मंडल के अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्त व महामंत्री रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा गुप्ता, संरक्षक माया बजाज तथा विजया बजाज,प्रेम देवी,गीता गुप्ता,मीरा गुप्ता, गीता देवी,किरण सोनी,उमा शुक्ला, नेहा देवी, पूनम देवी, शांति देवी,कंचन देवी,सीमा देवी, पूनम श्रीवास्तव ,किरण, नंदिनी, माया ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।