
कानपुर । कानपुर कमिश्नरेट के थाना महाराजपुर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है । चोरों के पास चोरी किया गया माल बरामद हुआ है । पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है । कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई की है ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के बौसर गांव स्थित जनता इंटर कालेज में बीते दिनों चोरी की घटना हुई विद्यालय स्टॉफ के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की । पुलिस ने विद्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरे में छानबीन की उसमें देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई ।
पुलिस ने सी०सी०टी०वी० फुटेज के माध्यम से छानबीन शुरू की तो महाराजपुर क्षेत्र के लख्खापुरवा निवासी विवेक जाटव पुत्र स्व. सुंदर लाल (24) व सुदामा यादव पुत्र सतेंद्र सिंह यादव (22)और जीतू पुत्र श्रीपाल (25) को हिरासत में लेकर पूछताछ की । तो तीनों आरोपितों ने चोरी की घटनाओं की बात को कबूला ।
तीनों आरोपितों से पास से चोरी का माल बरामद हुआ है । जिसमें जनरेटर,इनवरटर, बैटरा, सोलर पैनल, 6200 रुपए भी बरामद हुए है । बरामद माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है ।
वही पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि वह क्षेत्र में घूम घूम कर दिन में रेकी करते थे और रात में तीनों एक साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे । वही एसीपी चकेरी का कार्यभार संभाल रहे । एसीपी ट्रैफिक कृष्ण कांत ने बताया कि तीनों आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया ।